Chia Seeds Ki Kheti Kaise Kare Hindi, Plant Benefits, Profit hindi name, चिया सीड्स की खेती, चिया बीज का पौधा फायदे चिया सीड नुकसान
आज के समय में किसान चिया सीड्स की खेती करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि यह एक विदेशी फसल है जो मेक्सिको देश से आया है ।
जिसकी फसल भारत में अभी कई जगहों पर लगाई जा रही है चिया बीज की बात करें तो यह सफेद रंग के छोटे बीज होते हैं जो फूल वाले पौधे में गिनती आती है ।
Chia seeds हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा लाभदायक सिद्ध हुआ है क्योंकि इसके बीच में कई सारे पोषक तत्व आपको देखने को मिल जाएगा।
जैसे बीज में फाइबर, मिनरल, खनिज, प्रोटीन एक साथ पाया जाता है Chia seeds ki kheti की बात करें तो इसकी खेती लगभग सभी तरह की भूमि में किया जा सकता है ।
लेकिन सबसे अच्छी मिट्टी इसके लिए भुरभुरी मिट्टी होती है जिसमें इसका उत्पादन सबसे ज्यादा देखने को मिलता है तो आइए अब चिया सीड के बारे में और चिया सीड्स की खेती के बारे में डिटेल में जानने का प्रयास करते हैं।
चिया सीड्स की खेती कहां कहां की जा रही है
मेक्सिको देश में Chia seeds की खेती बहुत पहले से की जा रही है और इसकी शुरुआत भी इसी देश से हुई थी।
लेकिन अभी कुछ वर्षों से भारत में भी इसकी खेती कई क्षेत्रों और राज्यों में किया जा रहा है जिसमें से सबसे पहले शुरुआत उत्तर प्रदेश से हुआ था और आज के समय में इसकी खेती मध्य प्रदेश, राजस्थान, समेत और भी कई राज्यों में इसकी खेती की जा रही है.
चिया सीड के लिए उपयुक्त मिट्टी
वैसे तो चिया सीड्स की खेती के लिए कोई निश्चित जमीन या मिट्टी की जरूरत नहीं होती इसकी फसल हर तरह की भूमि में किया जा सकता है।
फिर भी इसके अच्छे उत्पादन की बात करें तो भुरभुरी मिट्टी में यह सबसे ज्यादा उत्पादन देती है उसी के साथ इसकी खेती दोमट मिट्टी में भी किया जा सकता है जिसके लिए मध्यम तापमान की जरूरत पड़ती है जो लगभग धान की तरह 110 से 115 दिन में तैयार हो जाता है।
प्रधानमंत्री ने किया जिक्र
Chia seeds ki kheti अब भारत के कई क्षेत्रों में होने लगी है जिसका जिक्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में किया था जिसमें उत्तर प्रदेश के किसान कर्नल हरीश चंद्र जो बाराबंकी के रहने वाले हैं उन्होंने इसकी खेती की शुरुआत भारत में की है।
चिया सीड्स की खेती कटाई (Harvesting)
वैसे तो चिया सीड 110 से 115 दिन में तैयार हो जाता है जिसकी कटाई पेड़ों को उखाड़कर किया जाता है और फिर इसको कुछ दिन सुखाया जाता है उसके बाद चिया सीड तैयार हो जाता है जिसका उपयोग हम कर सकते हैं।
चिया सीड से कमाई (Profit)
इसकी कमाई की बात करें तो दूसरे फसल से किसान चिया सीड्स से अधिक कमाई कर सकता है क्योंकि फिर हाल बाजार में इसकी की कीमत ₹1000 के आसपास है।
और इसकी उत्पादन की बात करें तो 1 एकड़ में लगभग 7 क्विंटल कि उपज आती है तो इस हिसाब से किसान 1 एकड़ में ₹7 लाख तक कमा सकता है।
तो दोस्तो यह रही चिया सीड्स की खेती की जानकारी आपको जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताएं और इसमे हम क्या सुधार कर सकते है कॉमेंट मे जरूर बताएं।
आपका प्रेमपूर्वक धन्यवाद,
Other Post