दुनिया का सबसे बड़ा फूल रेफ्लेसिया [Details Weight Smell] | Rafflesia Flower Pronunciation Benefits Hindi

Rafflesia flower in hindi, Details Weight Smell, pronunciation Benefits, Fact about In india रेफ्लेसिया फ्लावर विश्व दुनिया का सबसे बड़ा फूल कैसा होता है Common name पुष्प Ke bare me

नमस्कार दोस्तों स्वागत हमारे वेबसाइट gardendunia.com पर आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले Raflasia Flower Ke bare me जो दुनिया का सबसे वजनदार और बदसूरत फूलों में से एक है और यह इंडोनेशिया और मलेशिया मे पाया जाता है । जिसकी वजन लगभग 10 किलोग्राम तक होती है ।

आपने कभी सोचा है दुनिया का सबसे बड़ा फूल कौन सा है अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं कि रेफ्लेसिया दुनिया का सबसे बड़ा फूल है । जो एक परजीवी पौधा है।

अब आप लोगों के मन में यह बात जानने के बाद प्रश्न जरूर आएगा कि आखिर रेफ्लेसिया का फूल होता क्या है इसकी खासियत क्या है ।

उसका परिचय क्या है वह देखने में कैसा होता है अगर आप इन सब के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े-

Rafflasia Flower का परिचय (रेफ्लेसिया फ्लावर की जानकारी)

रेफ्लेसिया दुनिया का सबसे वजनदार और बदसूरत फूलों में से एक है यह विशेष तौर पर इंडोनेशिया और मलेशिया में पाया जाता है।

इसके अलावा यह दुनिया के दूसरे देश जैसे – सुमात्रा और फिलीपींस मे भी पाया जाता है। रेफ्लेसिया फुल की खासियत होती है कि इसके तने और पत्ते नहीं होते हैं जमीन से भोज्य  पदार्थ अपनी जड़ों के माध्यम से प्राप्त करती है।

Rafflesia flower दुनिया का यह पहला ऐसा पौधा है जिसका सभी भाग जमीन के अंदर होता है सिर्फ फूल को छोड़कर। रेफ्लेसिया के पौधे से आपको दुर्गंध ऐसी आएगी जैसे लगता है कि अगल-बगल आपके कोई सड़ा हुआ मांस रखा है।

रेफ्लेसिया पौधे का फूल कैसा होता है

रेफ्लेसिया का फूल दुनिया का सबसे बड़ा फूल होता है यह कुल मिलाकर 5 पंखुड़ियों वाला फूल होता है और उसके फूल का ब्यास 105 cm होता है और इसके फूलों का वजन 10 kg तक होता है ।

रेफ्लेसिया के फूलों का रंग और गहरे भूरे रंग का होता है फूलों के ऊपर सफेद छिड़ के हुए धब्बे भी होते हैं इनके फूलों का जीवनकाल आप 5 से 7 दिनों तक होता है।

रेफ्लेसिया के फूलों की खासियत होती है कि जब इसकी कलियां पूरी तरह से पृथक होकर फूल का आकार ले लेती है तो वह देखने में बिल्कुल पत्ता गोभी के समान दिखाई पड़ेंगे ।

Rafflasia Flower का इतिहास (Rafflesia flower History)

अगर हमRafflesia flower के इतिहास के बारे में बात करें सर्वप्रथम डॉक्टर joshpe anlornd रेफ्लेसिया फूल की खोज इंडोनेशिया के वर्षा क्षेत्रों में किया था।

उनके साथ उनके साथी वैज्ञानिक सर थॉमस रेफ्लेस के नाम पर ही इस फूल का नाम रेफ्लेसिया रखा गया सन 1929 में स्कूल के ऊपर अनेकों वैज्ञानिकों ने अध्ययन करना शुरू कर दिया ।

क्योंकि आज दुनिया का सबसे दुर्लभ फुल था । अब तक कुल मिलाकर इस फूल की 26 प्रजातियों की खोज दुनिया में वैज्ञानिकों के द्वारा किया गया है ।

रेफ्लेसिया फ्लावर के लिए उपयुक्त मिट्टी (Soil)

रेफ्लेसिया पुष्प का पौधा किसी प्रकार के भी मिट्टी में पनप सकता है इसका सबसे प्रमुख कारण है कि इसकी जड़े और घना नहीं होती है।
इसलिए यह आसानी से किसी प्रकार के मिट्टी में पनप सकता है क्योंकि यह एक परजीवी पौधा होता है इसलिए रेफ्लेसिया का पौधा किसी भी प्रकार की मिट्टी में आसानी से उग सकता है।

रेफ्लेसिया फूल के लिए जलवायु (Rafflesia flower Climate)

RAFLASIA FLOWER गर्म और उष्णकटिबंधीय जलवायु में बहुत ही तेजी के साथ पनपता है। इस प्रकार का जलवायु इसके लिए काफी उपयुक्त माना जाता है। वर्षा के समय इसके फूल रात्रि के समय खिलते हैं ।

रोचक जानकारी (Rafflesia Flower Factin Hindi)

  1. रेफ्लेसिया का फूल दुनिया का सबसे बड़ा फूल है इसके फूलों का वजन 10 तक होता है
  2. रेफ्लेसिया के फूलों से बहुत ही अजीब तरह की बदबू आती है जो कीड़ों को इस फूल की तरह आकर्षित करती है बदबू ऐसा प्रतीत होगा जैसा कोई सड़ा हुआ meat किसी ने रख दिया हो।  
  3. दुनिया भर में अब तक कुल मिलाकर रेफ्लेसिया फूलों की 26 से अधिक प्रजातियों की खोज कर दी गई है।
  4. रेफ्लेसिया के फूल को दुनिया भर में meat flower के नाम से भी जाना जाता है।
  5. रेफ्लेसिया के फूल का जीवनकाल 5 से 7 दिनों का होता है उसके फूल काला पड़ जाएगा और फिर कुछ दिनों में सड़कर अपने आप जमीन पर गिर जाएगा ।

FAQ

Q. विश्व का सबसे बड़ा फूल?

Ans. रेफ्लेसिया फूल

Q. सबसे छोटा फूल कौन सा है?

Ans. वोल्फिया सबसे छोटा फूल वाला पौधा है ।

Q. रेफ्लेसिया फूल कहां पाया जाता है?

Ans. इंडोनेशिया और मलेशिया देश मे

Other Post:

अर्जुन का पेड़ [Fayde, Detail, पहचान] | Arjun Ka Ped Chhal Benefits

चिया सीड्स की खेती, Benefits, Profit | Chia Seeds Ki Kheti Plant Benefits Hindi

सबमर्सिबल पंप के बारे मे जानकारी Company, Working 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here